डालटनगंज सिंगरा में हाइवा की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत, दो दिन पहले हुई थी शादी | A man died a painful death



✍️ धनंजय तिवारी 

पलामू, प्रतिनिधि : डालटनगंज सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव में रविवार को हाइवा वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान शहर थाना क्षेत्र के सुदना निवासी मनोज पाठक के पुत्र 35 वर्षीय राहुल कुमार पाठक के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवा वाहन को जब्त कर लिया।
राहुल की मौत की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां रो-रो कर उनका बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मृतक राहुल की मात्र दो दिन पहले ही शादी हुई थी, जिससे परिजनों में शोक और भी गहरा हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने