17–18 दिसंबर को सेमीफाइनल, 21 दिसंबर को फाइनल | Palamu Cup, Match




✍️ धनंजय तिवारी 

पलामू, प्रतिनिधि : दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल पलामू कप में खिताबी जंग की तस्वीर साफ हो गई है। 17 और 18 दिसंबर को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि 21 दिसंबर को टूर्नामेंट का फाइनल होगा। सेमीफाइनल में रेड बूल, बारालोटा 11, पलामू वॉरियर्स और जिला स्कूल क्रिकेट क्लब ने जगह बनाई है। अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पलामू वॉरियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रेड ड्रैगन को बड़े अंतर से पराजित किया। पलामू वॉरियर्स द्वारा दिए गए 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेड ड्रैगन की पूरी टीम सातवें ओवर में ही सिमट गई। इस जीत के साथ पलामू वॉरियर्स ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मैच में चार विकेट झटकने वाले भोला भवनाथपुरिया को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सोमवार को कार्यदिवस होने के बावजूद मैदान में उमड़ी दर्शकों की भारी भीड़ ने पलामू कप की लोकप्रियता और सफलता का प्रमाण दिया। आयोजन समिति के अध्यक्ष सन्नी शुक्ला और सचिव आशुतोष विनायक ने बताया कि 17 दिसंबर को पहला सेमीफाइनल रेड बूल और बारालोटा 11 के बीच खेला जाएगा, जबकि 18 दिसंबर को दूसरा सेमीफाइनल जिला स्कूल क्रिकेट क्लब और पलामू वॉरियर्स के बीच होगा। क्रिकेट प्रेमियों को अब 17 से शुरू होने वाले सेमीफाइनल और  21 दिसंबर को होने वाले फाइनल का बेसब्री से इंतजार है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने