प्रतिनिधि, पलामू : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त समीरा एस एवं पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया।इस दौरान डीसी-एसपी ने सिंगरा के अमानत नदी तट,टाउन हॉल के कोयल नदी तट व पम्पूकल नदी तट का निरीक्षण किया।इस दौरान दोनों अधिकारियों द्वारा साफ-सफाई,लाइटिंग व्यवस्था,पानी में बैरिकेडिंग,ट्रैफिक व्यवस्था,वाहन पार्किंग सहित छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के आवागमन आदि की सुविधाओं का जायजा लिया गया।
पानी के गहराई से संबंधित सूचना लगाने के निर्देश
पम्पूकल के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्थानीय ग्रामीणों से नदी में पानी के गहराई के संबंध में जानकारी ली।इस दौरान कुछ-कुछ स्पॉट पर 6 फिट से अधिक पानी रहने की बात बतायी गयी।डीसी ने ऐसे सभी गहरई वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां रेडियम वाले अधिक पानी होने की सूचना बोर्ड लगाने की बात कही।इसी तरह सभी छठ घाटों पर पर्याप्त मात्रा में में बोट व टायर रखने पर भी बल दिया गया।
अमानत और कोयल में पानी अधिक,डीसी ने छठव्रतियों व आमजनों से अर्घ्य देते समय सावधानी बरतने की अपील की
उपायुक्त ने आमजनों व छठव्रतियों से अर्घ्य देते समय सावधानी बरतने की अपील की है।उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोयल और अमानत दोनों ही नदी में पानी अधिक है।ऐसे में आप सभी इस बात का विशेष ख्याल रखें साथ ही जिला प्रशासन के तरफ से जारी गाइडलाइन्स का पूर्ण रूप से पालन करना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि भीड़ में बच्चों के गुम हो जाने के मामले भी प्रकाश में आते ही रहते हैं,ऐसे में अपने साथ अपने छोटे बच्चों का भी विशेष ख्याल रखने पर बल दिया।
पुलिस बलों की रहेगी मुकम्मल व्यवस्था,एसपी ने अभिभावकों से अपने बच्चे के जेब में नाम व पता रखने की अपील की
पलामू पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने कहा कि छठ महापर्व के दौरान सभी छठ घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी।स्थानीय छठ पूजा समितियों के साथ पुलिस बेहतर समन्वय स्थापित करेगी ताकि शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न कराया जा सके।एसपी ने छठ घाट आने वाले सभी अभिभावकों से अपने बच्चे के जेब में नाम व पता रखने की अपील की।निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन,सदर सीओ,शहर थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित रहे।
Tags
पलामू
