झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में झामुमो के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के पदाधिकारियों को साफ-सफाई और सुरक्षा से जुड़ी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य सह उपाध्यक्ष एवं सन्नू सिद्दीकी भी मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष ने निगम पदाधिकारियों से कहा कि “छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी घाटों की समुचित सफाई और व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। बालू के बोरे किनारों पर लगाए जाएं ताकि व्रतियों को फिसलने की आशंका न रहे।” उन्होंने सिटी मैनेजर सहित निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी सतर्क रहें और व्यवस्था में कोई कमी न हो।
सन्नू सिद्दीकी ने कहा कि “इस वर्ष पलामू में भारी वर्षा के कारण नदी-तालाबों में पानी का स्तर ऊंचा है और बहाव तेज है। इसलिए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैराकों की व्यवस्था की जाए। साथ ही अभिभावक अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें ताकि कोई अनहोनी न हो। जहां जहां पानी खतरे के निशान से ऊपर है वहां निगम सूचना का बोर्ड लगा कर लोगों को जाने से रोके, साथ ही नाले का पानी नदी में जाने से गंदगी बढ़ रही है और बदबू भी आ रही है, छत पवित्रता का त्यौहार है इसकी पवित्रता बनाए रखने के लिए नाले के पानी को तुरन्त बंद किया जाए।” उन्होंने नगर निगम से आग्रह किया कि छठ व्रतियों के अर्घ्य देने की प्रक्रिया सुचारु रूप से सम्पन्न हो, इसके लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। झामुमो के नेताओं ने सभी नगरवासियों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।. मौके पर झामुमो पलामू जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा जी, केंद्रीय समिति सदस्य सन्नू सिद्दीकी युवा अध्यक्ष सूरज कुमार,उपाध्यक्ष रिशु अग्रवाल, संगठन सचिव देवानंद कुमार,सचिव रंजन चंद्रवंशी,क्रीड़ा मोर्चा अध्यक्ष सुमित बर्मन, व्यवसाई मोर्चा अध्यक्ष दीपू चौरसिया,शाकिब सिद्दीकी,निगम के सुपरवाइजर इस्तियाक शाह,सिटी मैनेजर शाहिद हसन और अन्य लोग उपस्थित थे,
Tags
पलामू
