बेदानी मोड़ पर शुरू हुआ सुलबी फ्यूल स्टेशन, ग्रामीणों को मिला बड़ा तोहफ़ा | Grand inauguration of Sulbi Fuel Station


प्रतिनिधि, पलामू :
तरहसी प्रखंड के बेदानी मोड़ (परशुराम चौक) के निकट सोमवार को सुलबी फ्यूल स्टेशन का भव्य शुभारंभ किया गया। आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस फ्यूल स्टेशन की शुरुआत की गई है, जिससे ग्रामीणों को अब दूर-दराज जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
शुभारंभ अवसर पर पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ फ्यूल स्टेशन के डायरेक्टर मुरारी साव, तरहसी पश्चिम जिला परिषद सदस्य कृष्ण मुरारी सिंह उर्फ कृष्णा बाबू, उदयपुरा वन पंचायत के मुखिया प्रवीण पांडेय एवं विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण पांडेय, व्यवसायी अमित पांडेय, तथा उदयपुरा वन पंचायत के युवा नेता मुकेश कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया गया। मौके पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि इस फ्यूल स्टेशन के खुलने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी। अब तरहसी एवं आसपास के गांवों के वाहन चालकों को पेट्रोल और डीजल के लिए दूरस्थ क्षेत्रों का रुख नहीं करना पड़ेगा। साथ ही स्थानीय युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
पूर्व विधायक बिट्टू सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे सेवा केंद्रों का खुलना विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने संचालकों को शुभकामनाएं देते हुए ग्राहकों को बेहतर सेवा देने की अपील की।
इस अवसर पर इंग्लिश जोन डायरेक्टर एके  विद्यार्थी, व्यवसाय मनीष कुमार एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने