आरएसपी प्रदेश अध्यक्ष निपु सिंह ने कोलकाता नव दुर्गा माँ पंडाल में दी माँ को पुष्पांजली | Nav Maa Durga on Maha Ashtami


प्रतिनिधि, रांची :
राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड अगेंस्ट करप्शन के केंद्रीय संगठन मंत्री और रांची जिले के जाने-माने समाजसेवी निपु सिंह ने नवरात्र के अवसर पर कोलकाता गडि़या स्थित महाअष्टमी को नव मां दुर्गा पंडाल में आज सुबह नौ बजे मां को पुष्पांजलि दी ।


श्री सिंह ने कहा कि पूरे देश में बंगाल में धूमधाम से मां दुर्गा की पूजा होती है और यहां के कलाकारों द्वारा बहुत ही अच्छे पंडाल बनाया जाता है जो देखकर मन में शांति मिलती है और खुशियां दोगुनी हो जाती है और कहा कि बचपन से ही कोलकाता से लगाव रहता है इसलिए बार-बार मां मुझे खींच लाती है और कहा कि यहां पर मां का विसर्जन बहुत ही धूमधाम से होती है मां का विसर्जन देखने के लिए हर इंसान का सपना होता है और उन्होंने मां से आशीर्वाद मांगा की पूरे देश के जनता को मां दुर्गा सुख, शांति, समृद्धि, खुशी दें और स्वस्थ रखें ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने