प्रतिनिधि, पलामू : विधायक, डालटनगंज श्री आलोक कुमार चौरसिया, पुलिस महानिरीक्षक, पलामू प्रक्षेत्र श्री शैलेन्द्र कुमार सिन्हा (भा.पु.से.), उपायुक्त पलामू श्रीमती समीरा एस. (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक पलामू श्रीमती रीष्मा रमेशन (भा.पु.से.), राजेंद्र सिन्हा जेएमएम जिला अध्यक्ष, सन्नू सिद्दीकी जिला सचिन जेएमएम के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
CCR की विशेषताएँ एवं उपयोगिता
- पूरे मेदिनीनगर शहर में लगाए गए 113 CCTV कैमरों की निगरानी इस नियंत्रण कक्ष से की जाएगी।
- 91 Vari-Focal Cameras – पास और दूर दोनों दृश्यों को स्पष्ट रूप से कैप्चर करने में सक्षम।
- 19 ANPR Cameras – वाहनों की नंबर प्लेट पहचानकर ट्रैफिक उल्लंघन, चोरी या संदिग्ध गाड़ियों की पहचान में सहायक।
- 6 PTZ Cameras – किसी भी दिशा (360°) में घूमकर, ऊपर-नीचे झुककर तथा ज़ूम कर बड़े क्षेत्र की निगरानी में सक्षम।
- CCR को डायल 112 आपातकालीन हेल्पलाइन से भी जोड़ा गया है, जिससे दुर्घटना, अपराध या आगजनी जैसी किसी भी आपात स्थिति पर त्वरित पुलिस प्रतिक्रिया संभव होगी।
CCR से मिलने वाले प्रमुख लाभ
- अपराध की रोकथाम और त्वरित कार्रवाई
- ट्रैफिक प्रबंधन और सड़क दुर्घटनाओं में तुरंत मदद
- सार्वजनिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों की निगरानी
- संदिग्ध गतिविधियों एवं वाहनों की पहचान
- आपदा प्रबंधन एवं बचाव कार्यों में समन्वय
इस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से पलामू पुलिस की कार्यप्रणाली और अधिक सुदृढ़ एवं आधुनिक होगी।
Tags
पलामू
