पलामू, प्रतिनिधि : एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ। सी.बी.एस.ई ने 17 सितंबर से 30 सितंबर तक अपने सभी विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया है ।
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती इंद्राणी चटर्जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें ध्यान रखना चाहिए कि हमारे स्वच्छता विषयक किए गए कार्य केवल प्रतीकात्मक ना होकर, हमारे जीवन का अंग बने। विद्यालय के हरित दूत अपने व्यवहार से आम लोगों को भी प्रेरित करें । शुरुआत स्कूल से कर इसमें व्यापक विस्तार कर लोगों को भी शामिल करें । हम जानते हैं कि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। हम स्वस्थ रहते हैं और स्वस्थ वातावरण में रहने वाले लोगों के विचार अच्छे होते हैं। बच्चों का कोमल मन गीली मिट्टी की भांति होता है। उनमें दिए गए अच्छे संस्कार सद परिणाम के संवाहक होते हैं । हम सभी मिलकर समाज एवं देश को स्वच्छ बनाएं यही राष्ट्रपिता के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्राचार्य महोदया ने कहा कि वाहृय स्वच्छता के साथ ही हमें आंतरिक स्वच्छता, वैचारिक शुद्धता तथा कर्तव्य निर्वहन में निष्ठा पर बोल देना चाहिए। आज के छात्र इन मूल्यों को अपने जीवन में अपना लें तो वे देश के जिम्मेदार नागरिक बन कर इस देश को पुनः विश्व गुरु बना सकते हैं।
इस अवसर पर नवीं एवं दसवीं कक्षा के कुल 390 (215 बालक एवं 175 बालिकाओं) ने स्कूल परिसर से चियाकी ग्राम के रास्ते से उच्च पथ तक प्रभात फेरी निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । इसमें शिक्षक श्री विकास गुप्ता, श्री संजीव श्रीवास्तव, श्री करण सिंह श्रीमती मंजू चंदेल, सुश्री सौम्या मिश्रा उपस्थित थीं । कक्षा दसवीं एवं 11वीं के 105 छात्रों (63 बालक एवं 42 बालिकाओं) ने शिक्षक श्री शेखर सिंहा, श्री मयंक सिंह,श्री तुषार घोष, श्री अमित त्रिपाठी के साथ विद्यालय परिसर के आसपास सफाई कार्य किया। इस अवसर पर विद्यालय में छात्रों के बीच ' हरित दूत मंत्रिमंडल ' का गठन हुआ , जिसमें छात्र वैभव सहाय, अद्रीजा राय चौधरी, अरिम्मा, नैतिक, संदीप सिंह,भार्गवी व उत्कर्ष सदस्य के रूप में चुने गए। यह छात्र विद्यालय में स्वच्छता एवं हरीतिमा हेतु छात्रों को निरंतर प्रेरित करते रहेंगे।इन सभी कार्यक्रमों की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती इंद्राणी चटर्जी ने कीं।
विद्यालय की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में आज सभी छात्रों को नवमी अ के छात्र यशस्वी उमंग ने अंग्रेजी में स्वच्छता शपथ दिलाई। इस अवसर पर छात्रों को उद्बोधित करते हुए सेसा पलामू के महासचिव श्री कौशिक मलिक ने कहा कि आज स्वच्छता जागरूकता अत्यंत ही प्रासंगिक है। गंदगी ने तो हमारे चारों तरफ साम्राज्य स्थापित कर ही लिया है। अब तो इसका विस्तार अन्य ग्रहों तक हो गया है। ऐसे में छात्रों के कंधों पर स्वच्छता जागरूकता का गुरुतर दायित्व आ पड़ा है । हमारे सार्वजनिक स्थलों पर तो गंदगी दिखती है, किंतु हमारे घर साफ है। इसका अर्थ है कि हम वसुधैव कुटुंबकम को नहीं मानते । हमें सभी स्थानों से अपनापन स्थापित करना होगा। हमें सफाई को अपने व्यवहार,अपनी आत्मा में स्थान देना होगा । उन्होंने बच्चों से स्वच्छता संवाद स्थापित करते हुए उन्हें अच्छी आदतों की जानकारी दी।
Tags
पलामू
