पलामू, प्रतिनिधि : अब रांची, पटना और दिल्ली जैसे बड़े शहरों की तरह डालटनगंज पलामू की सड़कों पर भी बहुत जल्द ओला, उबर और रेपीडो की तरह ऐप आधारित जुगनू कैब सर्विस शुरू होने जा रही है। इस सर्विस की फ्रेंचाइजी लेने वाले रमाकांत पांडेय ने बताया कि अगले एक महीने के भीतर शहर में मोटरसाइकिल, ऑटो, टोटो और कारें जुगनू ऐप से दौड़ने लगेंगी।उन्होंने कहा कि आम जनता को अब रात या दिन कहीं जाने में परेशानी नहीं होगी। मोबाइल पर बुकिंग करते ही यात्रियों को उनकी मंजिल तक आसानी से पहुंचाया जाएगा। स्टेशन से घर या घर से किसी भी स्थान तक सफर अब और भी सुविधाजनक हो जाएगा। फिलहाल ड्राइवरों के लिए 10 दिन का रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया है। रमाकांत पांडेय ने बताया कि मोटरसाइकिल रखने वाले युवा चाहे पार्ट टाइम हों या फुल टाइम, जुगनू ऐप से जुड़कर महीने में 40-50 हजार रुपये तक कमा सकते हैं, वहीं ऑटो, टोटो और कार मालिकों की कमाई 60-70 हजार रुपये तक संभव है। उन्होंने बताया कि जुगनू ऐप बिल्कुल ओला, उबर और रेपीडो जैसी सेवाएं देगा। इच्छुक ड्राइवर नटखट किड्स प्ले स्कूल, गायत्री मंदिर रोड, सुदना, डालटनगंज, पलामू में संपर्क कर सकते हैं या मोबाइल नंबर 7979858264, 9386876523 पर जानकारी ले सकते हैं।
Tags
पलामू
