✍️ धनंजय तिवारी
पलामू में खेल प्रेमियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। ऐतिहासिक पलामू कप के तीसरे सीजन की शुरुआत 7 दिसंबर, रविवार को भव्य तरीके से होने वाली है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल सारंगी करेंगे, जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में झामुमो अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
उद्घाटन से पहले पिच और मैदान का निरीक्षण स्वयं झामुमो अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा ने किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि “पलामू कप का इंतजार पूरे पलामू के युवाओं को रहता है। इस बार पिच और मैदान को बेहतरीन तरीके से तैयार किया गया है, जिससे खिलाड़ियों का खेल शानदार होगा और दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा। उद्घाटन की तैयारियों में जुटे आयोजक सन्नी शुक्ला और आशुतोष विनायक ने बताया कि यह टूर्नामेंट हमेशा की तरह इस बार भी ऐतिहासिक होने वाला है। उन्होंने कहा कि “हर सीजन की तरह इस तीसरे सीजन को भी यादगार बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। दर्शकों और खिलाड़ियों के स्वागत के लिए मैदान और हमारी पूरी टीम तैयार है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष रणजीत जायसवाल, पिंटू शुक्ला, प्रवीण तिवारी मौजूद थे।
Tags
पलामू
