✍️ धनंजय तिवारी
इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधान सभाध्यक्ष श्री इंदर सिंह नामधारी और ट्रैफिक प्रभारी सत्येंद्र कुमार दूबे उपस्थित रहे ,जिन्होंने विजेताओं को मोमेंटम और सर्टिफिकेट देकर उनकी हौसलाअफजाई की। वहीं बतौर जज पेंटिंग में सेक्रेड हर्ट स्कूल की शिक्षिका सुमिता घोष और पेंटिंग कलाकार आरूषि गुप्ता रही ।रंगोली कंपटीशन का जजमेंट पलामू के मशहूर फोटोग्राफर, म्यूजिक एवं पेंटिंग के प्रशिक्षक राजेश कुमार और कुमारेश बीएड कॉलेज की आर्ट टीचर वंदना श्रीवास्तव ने किया।
बतौर मुख्य अतिथि इस आयोजन के बारे में बोलते हुए पूर्व विधान सभाध्यक्ष श्री इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट का यह आयोजन बेहद सफल और सराहनीय है ।ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए, इससे बच्चों की प्रतिभा निखरती है ..
इस आयोजन में भाग लेने वाले विद्यालयों में संत मरियम किड्स स्कूल चैनपुर, ज्ञान मंदिर स्कूल बायपास रोड, ग्रीन वैली स्कूल, गिरिवर स्कूल, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, संत जेवियर स्कूल के बच्चे मुख्य रूप से शामिल हुए। टीम वरदान से विवेक वर्मा, मन्नत सिंह बग्गा,जिन्होंने रिजल्ट तैयार करने से लेकर रिजल्ट अनाउंस करने तक की जिम्मेदारी उठाई। एडवोकेट सुभाष विश्वक्रमा का भी सराहनीय योगदान रहा इनके अलावा कंचन गुप्ता, डॉक्टर अमितू सिंह, शर्मिला वर्मा, खुश्बू शर्मा, प्रिति राज, मंजू चंद्रा,नेहा सिंह उपस्थित थीं।ग्रुप ए ,में प्रथम स्थान महिमा कुमारी, द्वितीय स्थान माही शर्मा ज्ञान मंदिर स्कूल, तृतीय स्थान अक्षित प्रकाश सेक्रेड हर्ट स्कूल को मिला वहीं ग्रुप बी में प्रथम स्थान ब्राइट लैंड स्कूल की शांभवी को , द्वितीय स्थान ग्रीन वैली स्कूल के आयुष चौधरी को और तृतीय स्थान ज्ञान मंदिर स्कूल की रिया कुमारी को मिला। ग्रुप सी में प्रथम स्थान खुशी तिवारी ज्ञान मंदिर स्कूल, द्वितीय स्थान लक्ष्मी गुप्ता गिरिवर स्कूल और रंगोली में प्रथम स्थान ज्ञान मंदिर स्कूल को , द्वितीय स्थान रांची से आईं राजलक्ष्मी शुक्ला को और तृतीय स्थान संयुक्त रूप से शबरीन ग्रुप गिरिवर स्कूल और बिंदास ग्रुप गिरिवर स्कूल को मिला ।
Tags
पलामू
