मतगणना आज 8 बजे से 08.30 से रुझान | Bihar assembly election



✍️ धनंजय तिवारी 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : मतगणना से ठीक पहले पूरे राज्य में सियासी माहौल बेहद गरम है। मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी, लेकिन नेताओं की रातें पहले ही बेचैनी में कटने लगी हैं। नेताओं और कार्यकर्ताओं की घड़कनें तेज हो गयी हैं। सबको सुबह का इंतजार है। सियासत में सन्नाटा भी है और उम्मीदों की गूंज भी। आज की रात बिना नींद के यह वाक्य इस समय लगभग हर पार्टी कार्यालय में सच साबित हो रहा है। सीएम नीतीश कुमार के आवास पर रणनीतिक बैठकें जारी हैं, वहीं तेजस्वी यादव के आवास पर भी लगातार कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं। दोनों खेमों में माहौल वैसा ही है, जैसा किसी परीक्षा की रात होती है, उम्मीदें भी हैं, और बेचैनी भी। हर तरफ बस एक ही सवाल गूंज रहा है, कौन संभालेगा बिहार की सत्ता। एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है।
मतगणना 8 बजे से 08.30 से रुझान मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू हो जायेगी। रुझान सुबह साढ़े 8 बजे आने की संभावना है, और दोपहर तक तस्वीर लगभग साफ हो जायेगी। इस बार पोस्टल बैलेट की गिनती का तरीका बदल गया है, जिससे आखिरी दो राउंड की गिनती से पहले पोस्टल वोट शामिल किए जायेंगे। सभी नतीजे शाम तक घोषित किये जाने की उम्मीद है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने