ट्री मैन डॉ कौशल ने अपने 72वें जन्मदिन पर कन्या पूजन कर मां दुर्गा जी के चरणों में समर्पित किया 72 आम के पौधे
डॉ कौशल ने नौ दिनी प्रकृति जल यात्रा के दौरान जिले के विभिन्न पूजा पंडालों में शामिल होकर दान किये आम के 72 पौधे
डॉ कौशल ने अपने 72 वर्ष के जीवनकाल में 59 वर्ष पूर्ण किया जंगल लगाओ जंगल बचाओ अभियान
पर्यावरणविद डॉ कौशल को अबतक नौ इंटरनेशनल समेत मिल चुका है 76 अवार्ड
प्रतिनिधि, पलामू : विश्व व्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्म गुरु व वनराखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद ट्री मैन ऑफ इंडिया डॉ कौशल किशोर जायसवाल ने अपने 72 वें जन्म दिन पर पुत्र सह छतरपुर पूर्वी के जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल के साथ पर्यावरण धर्म के तहत इस वर्ष भी कलश स्थापना से नौ दिनी कन्या पूजन और प्रकृति कलश जल यात्रा के तहत मेदिनीनगर, पड़वा, नावाबाजार व छतरपुर प्रखंड के 72 पूजा पंडाल में मां दुर्गा जी के चरणों में थाईलैंड प्रजाति के बारहमासी आम का पौधा समर्पित किया । इसके अलावे उन्होंने कई जगहों पर पौधरोपण भी किया। वनराखी मूवमेंट के प्रणेता डॉ कौशल ने कहा कि उन्होंने 1967 में अपनी जन्मभूमि छतरपुर के डाली से 8.72 एकड़ अपनी निजी जमीन से जंगल लगाओ जंगल बचाओ अभियान का शुभारंभ किया था ।
10 वर्षों के बाद रोपित पौधा जब काफी बड़े हो गए तो उसपर जंगल माफियाओं की नजर लगने लगी और वे उसे काटना शुरू किया। तब उन पौधों को माफिया से बचाने के उद्देश्य से 1977 में पर्यावरण धर्म के तहत वनराखी मूवमेंट चलाया । उस छोटे से गांव से निकला हुआ अभियान आज नेपाल ,भूटान ,वर्मा, सिंगापुर, मलेशिया, अज़रबैजान , थाईलैंड, इंडोनेशिया और जापान समेत देश के 26 राज्यों के 165 जिलों में 53 लाख से अधिक पौधों का निशुल्क वितरण व रोपण किया। अभियान यही नहीं रुका बल्कि 23 लाख वृक्षों पर रक्षाबंधन कर करोड़ों लोगों को पर्यावरण धर्म की पाठ पढ़ाया। इतना ही नहीं बढ़ते प्रदूषण, जल संकट ,भीषण गर्मी व जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए पर्यावरण धर्म को अपने दिनचर्या में शामिल करने के लिए लोगों को शपथ दिलाया।
यही कारण है कि आज डॉक्टर कौशल के जीवनी की पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड के आठवीं क्लास व आईसीएसई बोर्ड के छठवीं क्लास में होती है। वहीं
झारखंड में मैन ऑफ मिशन नामक शीर्षक से जीवनी की पढ़ाई 2010 से होती है। यहभी गौरव की बात है कि उनकी जीवनी पर आधारित प्रश्न कौन बनेगा करोड़पति और यूपीएससी की परीक्षा में पूछे जाते हैं। जिन प्रमुख पूजा पंडालों में जाकर उन्होंने मां शेरेवाली की चरणों में पौधा समर्पित किया उसमें मां शेरावाली क्लब बाईपास रोड, राजहरा थाना मोड, पड़वा मोड़ स्कूल , बाना बाजार, कंडा चौक, नावाबाजार. चेगवना धाम परिसर, डाली बाजार, मुरूमदाग, बीसयपुर, केरकी कुटिया, चराई, करमा, हेनहे बाजार चौक, सुंगरी पहाड़तर. हेसला. चिरु बाजार. सहरसवा. बगैया मंदिर चौक, मसीहानी, खाटीन, देवगन,खेनरा. लठया नदी पर, लटिया चौक पर, सुशीगंज, काला पहाड़, बभंडी कालापहाड मंदिर प्रांगण समेत देवगन मंदिर शामिल है। इसके अलावे करमा महावीर मंदिर पर परिसर में बरगद के पौधे पर्यावरण धाम के प्रार्थना के साथ लगाया गया। इस पूरे कार्यक्रम में छतरपुर पूर्वी के जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल सहित अन्य कई लोग शामिल थे।
Tags
पलामू
