✍️ धनंजय तिवारी
प्रतिनिधि, पलामू : दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 15 एवं 16 दिसंबर को आयोजित 36वीं नेशनल जीत-कुन्डो स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में संत मरियम विद्यालय के मार्शल-आर्ट्स खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल चार पदक अपने नाम किए। यह चैंपियनशिप द स्पोर्ट्स जीत-कुन्डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर से सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में संत मरियम विद्यालय के
उज्जवल राज ने शानदार फाइट का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक,
हर्ष मेहता एवं आयान सिद्धकी ने रजत पदक,
जबकि आदित्य वर्धन ने कांस्य पदक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
विद्यालय की टीम ने यह सफलता मुख्य मार्शल-आर्ट्स प्रशिक्षक क्योन्शि डॉ. संतोष कुमार के कुशल मार्गदर्शन में प्राप्त की। वहीं, प्रतियोगिता के दौरान सेन्साई शमशेर अंसारी ने टीम मैनेजर के रूप में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और हर स्तर पर सहयोग किया।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने सभी विजेता खिलाड़ियों, प्रशिक्षक एवं टीम मैनेजर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन किया है। हमें पूरा विश्वास है कि भविष्य में ये खिलाड़ी और बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे।
विद्यालय परिवार ने खिलाड़ियों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Tags
पलामू
