पलामू, प्रतिनिधि : जैसा कि आप जानते हैं कि वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट जिले की एकमात्र ऐसी संस्था है जो सालोंभर विभिन्न स्कूल/कॉलेजों में जाकर छात्रों को और चौक चौराहे पर भी लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देती है ।और इसका पालन न करने पर संभावित खतरों से भी लोगों को आगाह करती है ।इस संस्था ने आज नवनियुक्त ट्रैफिक प्रभारी सत्येंद्र कुमार दूबे का हनुमान चालीसा, गुलाब और शॉल देकर स्वागत किया और यह उम्मीद जताई कि इनके कार्यकाल में भी टीम वरदान पहले की भांति लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करती रहेगी।ट्रैफिक प्रभारी सत्येंद्र कुमार दूबे ने संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा को आश्वस्त किया कि हम हर कदम पर वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ हैं, आप जहां कहीं भी सड़क सुरक्षा से संबंधित अभियान के लिए मेरी जरूरत महसूस करें मैं वहां हर हाल में आऊंगा और आपका साथ दूंगा। उन्होंने टीम वरदान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मैं समाचार पत्रों के माध्यम से वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यों को सालों से देख रहा हूं और मैं प्रशंसक भी हूं ।मुझे भी इस टीम के साथ कार्य करके बहुत अच्छा लगेगा। संस्था की सचिव ने ट्रैफिक प्रभारी से गुजारिश की कि आप हरसंभव कोशिश करें कि कोई बिना हेल्मेट के दोपहिया वाहन न चलाए। सिर्फ फाइन नहीं बल्कि जागरूकता लाकर लोगों को सुरक्षित रखा जा सकता है ।श्री दूबे ने कहा कि बहुत जल्द हम टीम वरदान के साथ कई कार्यक्रम सड़कों पर और विभिन्न जगहों पर करेंगें ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके ।आज ट्रैफिक प्रभारी के स्वागत करने वालों में मंजू चंद्रा , रिया सिंह और शर्मिला वर्मा मुख्य रूप से शामिल रहीं ।
Tags
पलामू
