✍️ धनंजय तिवारी
प्रतिनिधि,पलामू : दिनांक 20.11.2025 को लगभग 02:00 रात्रि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सफेद रंग की एक कार से एक युवक द्वारा अवैध अफीम लेकर डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन की ओर जाने की कोशिश की जा रही है। प्राप्त सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए थाना से एक विशेष टीम का गठन किया गया तथा सशस्त्र बल के साथ रेडमा चौक से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान एक सफेद रंग की मारूति बलेनो कार (पंजीयन संख्या – JH01F Y 5271) संदिग्ध प्रतीत हुई, जिसे पुलिस टीम ने रोककर जांच की। कार में काले रंग का पीठू बैग लिये एक युवक ड्राइविंग सीट पर बैठा पाया गया। तलाशी के क्रम में उक्त बैग से 6 अलग-अलग पारदर्शी प्लास्टिक पैकेट में भूरा गीला पदार्थ मिला, जो देखने में अफीम जैसा प्रतीत हो रहा था।
परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक राजीव रंजन द्वारा सभी पैकेटों को क्रमशः 1 से 6 तक अंकित कर DD किट से जांच की गई, जिसमें अफीम की पुष्टि हुई। तत्पश्चात सभी पैकेटों का इलेक्ट्रॉनिक तराजू से वजन किया गया, जिनका कुल वजन 6.523 किलोग्राम पाया गया।
कार से बरामद अन्य वस्तुएँ—
एक Vivo कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल, IMEI: 869388078232484 / 869368078232492
एयरटेल सिम – 7645080384
जियो सिम – 9508197979
कार में बैठे युवक अभिषेक कुमार, उम्र लगभग 22 वर्ष, पिता – राजू राम, पता – बंदुआ शाहपुर, थाना – चैनपुर, जिला – पलामू से अफीम के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए, परंतु वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। तत्पश्चात कार सहित उसे थाना लाया गया।
इस संबंध में शहर थाना कांड संख्या – 494/2025, दिनांक 20.11.2025, NDPS Act 1985 की धारा 17(c), 18(b), 22(c), 29 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक कुमार इस मामले के अतिरिक्त पश्चिम बंगाल के राजारहाट थाना (विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट) कांड संख्या – 81/2025, दिनांक 25.02.2025 में भी वांछित/वंचित है। आज दिनांक 20.11.2025 को अभियुक्त अभिषेक कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
बरामद सामग्री
1. 6.523 किलोग्राम अवैध अफीम
2. Vivo एंड्रॉयड मोबाइल, सिम – एयरटेल (7645080384), जियो (9508197979)
3. मारूति बलेनो कार (JH01F Y 5271)
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अभिषेक कुमार, उम्र लगभग 22 वर्ष, पिता – राजू राम, पता – बंदुआ शाहपुर, थाना – चैनपुर, जिला – पलामू, अन्य मामला – राजारहाट थाना (विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट), कांड संख्या 81/2025, दिनांक 25.02.2025 में वांछित।
छापामारी दल
1. परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक राजीव रंजन
2. पुअनि तंजिलुल मन्नान
3. सअनि इन्द्रदेव पासवान
4. सअनि संदीप राम
5. सअनि राजेश कुमार साहू
6. सअनि अजय सिंह
7. आरक्षी 1822 अनिल पासवान
8. आरक्षी 2012 नंदलाल पटेल
9. आरक्षी 1807 सतेन्द्र कुमार राम
10. आरक्षी 629 सजीव मल्लिक
पलामू पुलिस द्वारा नशा तस्करी एवं फरार अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।
Tags
पलामू
