गार्जियन का सर से साया हटे तो उनके नाम आंगन में आम का पौधा लगाने से मिलती है बड़ी राहत
पलामू जिले के तरहसी प्रखंड के कसमार पंचायत निवासी स्व उर्मिला जायसवाल और छतरपुर अनुमंडल के ग्राम शाही के स्व चिंनगू सिंह के श्राद्ध कर्म में शामिल होकर विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वनराखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद ट्री मैन ऑफ इंडिया डॉ कौशल किशोर जायसवाल ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए उनके नाम पर पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ थाईलैंड प्रजाति के बारहमासी आम का पौधा लगा कर नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने दोनों मृतक के तस्वीरों पर फूल माला के साथ पौधा समर्पित किया।
श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत वन राखी मूवमेंट के प्रणेता डॉ कौशल ने कहा कि श्राद्ध में केवल सेजिया दान करने से नहीं बल्कि दान किये गए पौधे लगाने से ही मृतक की आत्मा को शांति मिलेगी । पर्यावरण धर्मगुरु ट्री मैन डॉ कौशल ने श्राद्धकर्म में शामिल लोगों को पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मंत्रों की शपथ दिलाई। मेदिनी नगर के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम के संबोधन करने से पहले सभी अतिथियों को पर्यावरण धर्म के तहत थाईलैंड प्रजाति के आम के पौधा देखकर स्वागत कर कहा कि बढती प्रदूषण, भीषण गर्मी, जल संकट और जलवायु परिवर्तन को नहीं रोका गया तो स्वयं व आने वाली पीढ़ी तबाह हो जाएगी। उस विभीषिका से बचने के लिए सभी लोगों को अपना धर्म के साथ-साथ पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मंत्रों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें अन्यथा दूसरा कोई विकल्प नहीं है । उन्होंने कहा कि सरकार जब तक उद्योग की चिमनी और गाड़ी के साइलेंसर को वाष्प साइलेंसर नहीं बनाई तो समस्याओं का स्थायी निदान नहीं होगा । मौके पर स्वर्गीय उर्मिला जायसवाल के पति विश्वनाथ जायसवाल , पुत्र मनोज जायसवाल, रितेश जायसवाल, पुत्री आरती देवी , गुडी देवी,संजू देवी, मृतक के भाई ओमप्रकाश सिंह, बृज किशोर प्रसाद, कार्तिक प्रसाद,बहन डाली पंचायत के मुखिया पूनम जायसवाल, आशा देवी, माधुरी देवी ,प्रो अरुण कुमार जायसवाल ,छतरपुर पूर्वी के जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल, कोमल जायसवाल, शिल्पा जायसवाल, नवीन कुमार, मणिकांत प्रसाद, संतोष प्रसादऔर ग्राम शाही के स्वर्गीय चीनगु सिंह के पुत्र नारद सिंह, पोता पंकज सिंह, बजरंगी सिंह, मोहित सिंह, विजय सिंह, शंभू जायसवाल आदि शामिल थे।
Tags
पलामू
