जहाँ मेहनत होती है, वहीं चमत्कार जन्म लेते हैं : राजेंद्र सिन्हा | Late Shibu Soren Memorial Palamu Cup



✍️ धनंजय तिवारी 

दिशाेम गुरु स्व. शिबू सोरेन स्मृति पलामू कप के चौथे दिन का पहला मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें पलामू पुलिस ने बी. डी. फिटनेस को एकतरफा मात देकर शानदार जीत दर्ज की, झामुमो नेता सन्नी शुक्ला और आशुतोष विनायक के नेतृत्व में आयोजित पलामू कप के इस मुकाबले की शुरुआत सन्नी शुक्ला द्वारा कराए गए टॉस से हुई। टॉस जीतकर बी. डी. फिटनेस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला तो किया, लेकिन पलामू पुलिस की घातक गेंदबाजी के आगे उनकी एक न चली। पलामू डीएसपी राजीव रंजन की कप्तानी में पलामू पुलिस ने अनुशासित और धारदार गेंदबाजी करते हुए बी. डी. फिटनेस की टीम को मात्र 68 रन पर ऑल आउट कर दिया। इस मैच के हीरो रहे के. डि. करन, जिन्होंने सिर्फ 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए और ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार झामुमो पलामू के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा ने प्रदान किया। इस अवसर पर श्री सिन्हा ने पलामू पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि “हमारी पुलिस हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करती है। खिलाड़ियों ने आज हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की है।” पुलिस विभाग ने कार्यक्रम के आयोजन में शामिल झामुमो के युवा नेता सन्नी शुक्ला, आशुतोष विनायक और पूरी आयोजन टीम को बेहतरीन माहौल, अनुशासन और सुचारू संचालन के लिए धन्यवाद दिया। पलामू पुलिस टीम में मुख्य रूप से, डीएसपी राजीव रंजन, एसआई लालाजी,एसआई नीरज कुमार,एसआई नागेन्द्र चौधरी, पलामू पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश पूरी,संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार,केंद्रीय सदस्य मोहम्मद इसराइल, सचिव लालू उरांव उपस्थित रहे। वहीं दूसरे मुकाबल में टॉस जीता यंग क्रिकेट क्लब ने और धोनी क्रिकेट अकादमी को पहले बल्लेबाजी न्योता दिया जो सही फैसला साबित हुआ और रेहान खान के कप्तानी में खेल रहे यंग क्रिकेट क्लब ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। असलम राने 35 रन मारे और 4 विकेट ले कर मैन ऑफ द मैच बने। पलामू कप का रोमांच आगे भी जारी रहने वाला है, जहां अगली भिड़ंतों में और भी कड़े मुकाबलों की उम्मीद की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने