जनसंवाद कर डालटनगंज शहर के विकास का मॉडल तैयार कर रही : अरुणा शंकर | Chai Pe Charcha Programme



✍️ धनंजय तिवारी 

प्रतिनिधि, पलामू : डालटनगंज शहर की प्रथम महापौर और भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रिय नेत्री अरुणा शंकर ने आज दूसरे दिन पुलिस लाइन रोड स्थित चौरसिया चाय दुकान पर आयोजित 'चाय पर चर्चा' कार्यक्रम में सुबह 06.30 बजे शामिल होकर स्थानीय नागरिकों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया।

जनता के बीच सहजता से पहुंचने के इस प्रयास के दौरान, अरुणा शंकर जी ने चाय दुकान के मालिक अनुज चौरसिया को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

चाय पर चर्चा में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने अरुणा शंकर जी के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों की जमकर सराहना की । लोगों ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में शहर में विकास की  लंबी लकीर खींची गई है और भविष्य में भी प्रगति का यह क्रम जारी रहेगा। प्रथम महापौर को उपस्थित गणमान्य लोगों ने कई सुझाव दिए ।

प्रथम महापौर ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि जनता का स्नेह और समर्थन ही उन्हें 'सबका साथ, सबका विकास' की नीति पर चलते हुए शहर को और अधिक विकसित करने के लिए प्रेरित करता है।

इस 'चाय पर चर्चा' कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एमपी सिंह, डॉ. आर.के. रंजन, डॉ. प्रसून कुमार, शिक्षक नवनीत पांडे, मनिकांत उपाध्याय, जिला सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, व्यवसायी पिंटो लाठ, अशोक सिंह, पॉल सिंह, जयराम पाठक, पूर्व पार्षद धीरेन्द्र पांडे, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष अविनाश सिन्हा, नवीन पांडे, प्रशांत डूबे, अभिषेक पांडे, सूर्यकांत पासवान, नैयर खान, बाबु मिस्त्री, राकेश सिन्हा, दीपक सिन्हा, आकाश चौरसिया, बृजेन्द्र चौरसिया, पारस चौरसिया, अनु गुप्ता, अजित कुमार, मोंटी मुखिया जी, जेपी प्रसाद, अनय सिंह, धनंजय सिंह, संतोष कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने